जेएनएन, अमृतसर। Amrtipal Singh: पंजाब की खडूर साहिब सीट से सांसद अमृतपाल सिंह ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान किया है। मौजूदा समय में सांसद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के अंतर्गत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।

जानकारी के अनुसार, 14 जनवरी को श्री मुक्तसर साहिब में माघी दा मेले के दौरान पंजाब में अमृतपाल सिंह की एक नई क्षेत्रीय पार्टी बनकर उभरेगी। इस पार्टी के नाम का एलान अमृतपाल के पिता और उनके करीबी सहयोगियों द्वारा किए जाने की संभावना है।

खडूर साहिब सीट से जीता था अमृतपाल

इसकी घोषणा के बाद से ही पंजाब की सियासी क्षेत्र में हलचल पैदा हो गई हैं। पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान अमृतपाल ने पंजाब की खडूर साहिब सीट से बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। उस दौरान अमृतपाल ने  खडूर साहिब सीट से 404,430 वोट हासिल किए थे। अमृतपाल ने कांग्रेस उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा से 197,120 मतों से चुनाव जीता था। यह पंजाब की लोकसभा सीटों में किसी भी उम्मीदवार द्वारा दर्ज की गई जीत का का सबसे बड़ा अंतर था।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह के साथियों ने ही करवाई थी आतंकी अर्श डल्ला से बात, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

कौन हैं अमृतपाल सिंह

अमृतपाल सिंह खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे ‘ का मुख्य है। अमृतपाल का जन्म 17 जनवरी साल 1993 में अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा में हुआ था। साल 2021 में अमृतपाल परिवार के ट्रांसपोर्ट के बिजनेस में शामिल हुआ और दुबई चला गया।

इसके बाद 2022 में अमृतपाल भारत लौटा और साल 2023 में अमृतसर के अजनाला थाने में हुई हिंसा के बाद अमृतपाल सुर्खियों में आया था। ऐसे आरोप थे कि अमृतपाल ने अपने सहयोगी लवप्रीत सिंह तूफान की गिरफ्तारी से नाराज होकर 23 फरवरी को अपने समर्थकों के साथ मिलकर अजनाला थाने पर हमला कर दिया था।

NSA के अंतर्गत हुई गिरफ्तारी

गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत वारंट जारी किए गए थे। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी एनएसए के तहत हुई। पंजाब पुलिस को ऐसी जानकारी मिली थी कि अमृतपाल मोगा के रोडे गांव में एक गुरुद्वारे में छुपा बैठा है।

इसके बाद पुलिस ने गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा को रखते हुए उसको गिरफ्तार किया था। फिर उसे असम की डिब्रूगढ़ रवाना कर दिया गया था। 23 अप्रैल 2023 से अमृतपाल डिब्रगढ़ जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें- सांसद अमृतपाल के पूर्व गनमैन सहित 4 गिरफ्तार, पंजाब में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की थी साजिश