Baby John X Review: दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरी वरुण धवन की फिल्म? मूवी देखने से पहले पढ़ लें रिएक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Baby John X Review: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन बेबी जॉन के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में धांसू एंट्री कर चुके हैं। फिल्म ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई थी। अभिनेता के एक्शन अवतार को देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड थे। अब क्रिसमस के मौके पर रिलीज के साथ हर तरफ छा गई है। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के बारे में चर्चा कर रहे हैं। इस बीच अगर आपने भी इसे देखने का मूड बनाया है तो आपको बेबी जॉन देखने वालों का रिएक्शन एक बार जरूर पढ़ना चाहिए जो एक्स पर जमकर ट्रेंड कर रहा है।
सलमान खान की धांसू एंट्री ने बढ़ाई धड़कन
वरुण धवन को पुलिस ऑफिसर के किरदार में देख ऑडियंस उनकी काफी तारीफ कर रही है। फिल्म में उनके अभिनय का जमकर सराहना हो रही है। एक प्रोटैक्टिव फादर के रोल में उनकी मेहनत साफ नजर आ रही है। इसके अलावा सलमान खान का कैमियो भी फिल्म देखने वालों को काफी पसंद आ रहा है।
ये कहना गलत नहीं होगा कि भाईजान के सीन ने मूवी में तड़का लगाने का काम किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘साउथ के डायरेक्टर्स को ही पता है कि सलमान खान को पर्दे पर कैसे पेश करना है।’ वहीं, दूसरे यूजर ने भी एटली के काम की तारीफ की और वरुण धवन को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी।
विलेन के रोल में जैकी श्रॉफ ने जीता फैंस का दिल
वरुण धवन और सलमान खान के अलावा फिल्म में खलनायक के रोल में जैकी श्रॉफ नजर आ रहे हैं। ऑडियंस उनके अभिनय को भी काफी पसंद कर रहे हैं। जैकी श्रॉफ ने इससे पहले सिंघम अगेन में भी विलेन का रोल प्ले किया था। फैंस उन्हें एक नायक से खलनायक की बीट पर शिफ्ट होता देख काफी खुश हैं। ये उनकी प्रतिभा को दिखाता है कि वो किसी भी रोल को निभाने में सक्षम हैं।
Photo Credit-X
Photo Credit-X
‘थेरी’ का हिंदी रीमेक है ‘बेबी जॉन’
बता दें कि वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश स्टारर ‘बेबी जॉन’ थलापति विजय की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक है। इस मूवी में थलापति विजय के जबरदस्त एक्शन ने लोगों हैरान कर दिया था। अब देखना है कि इसके हिंदी वर्जन में वरुण धवन विजय जैसा जादू चला पाते हैं या नहीं। वहीं कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क का लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक मूवी ने अभी तक 2.09 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
अभी से ही लोग इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर चर्चा करने लगे हैं। दावा किया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन डबल डिजिट तक का कारोबार कर सकती है। खैर, इसका पता तो शाम तक ही चलेगा।