भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवां व अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अंतिम टेस्ट में बाहर बैठने का फैसला लिया है। जसप्रीत बुमराह सिडनी में भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। शुभमन गिल और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा ऋषभ पंत की जगह से खतरा टल गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के चलते पांचवें टेस्ट मैच में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। करो या मरो के मुकाबले में रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, रोहित शर्मा बेंच पर बैठेंगे। ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल और जायसवाल के कंधों पर होगी।
खबर में आंकड़े जुटाए जा रहे हैं। जल्दी ही खबर अपडेट की जाएगी…