पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु में महादेवपुरा के पास एक बाइक शोरूम में भीषण आग लग गई। जिसके कारण कम से कम 50 दो पहिया वाहन जलकर खाक हो गए। इसकी जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी। 

मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना कल रात को कथित तौर पर बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग बुझाई गई। 

अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब शोरूम बंद था और स्थानीय निवासियों ने ही इमारत से घना धुआं निकलता देखा। 

2024 में भी हुई थी ऐसी ही दुर्घटना

यह विडियो भी देखें

बता दें कि नवंबर 2024 में, नवरंग बार जंक्शन के पास बेंगलुरु के डॉ. राजकुमार रोड पर एक ईवी इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में लगी भीषण आग में 20 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। 

रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित प्रिया, जो MY EV स्टोर में अकाउंटेंट थी और रामचंद्रपुरा की निवासी थी, आग लगने की दुर्घटना में दुखद रूप से उसकी मृत्यु हो गई। प्रिया 20 नवंबर को अपना 21वां जन्मदिन मनाने वाली थी। 

आग राजराजेश्वरी नगर पुलिस स्टेशन की सीमा में लगी थी। वरिष्ठ अग्निशमन और आपातकालीन अधिकारियों के अनुसार, आग चार्जिंग के दौरान ईवी स्कूटर की बैटरी में विस्फोट होने से लगी। आग ने जल्द ही शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया और माना जा रहा है कि आग में 45 इलेक्ट्रिक स्कूटर जलकर खाक हो गए। 

दिल्ली में LPG सिलेंडर फटने से 4 लोग झुलसे

करावल नगर थाने के जगदंबा कालोनी में मंगलवार दोपहर हीटर के गोदाम में एलपीजी गैस का एक छोटा सिलेंडर फटने से बच्ची समेत चार लोग झुलस गए। चाय बनाने के दौरान हादसा हुआ। धमाका इतना तेज था कि गोदाम के बाहर गली में खेल रही तीन वर्षीय बच्ची भी आग की चपेट में आ गई। 

आग की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। झुलसी हुई हालत में पुलिस ने गोदाम के मालिक अंकित, उसके पिता धर्मवीर, कर्मचारी धर्मवीर व पड़ोसी बच्ची जसिका को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया। 

सिलेंडर में पहले से हो रहा था रिसाव

पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर 3:36 बजे सूचना मिली थी कि जगदंबा कालोनी में 50 गज में बने एक हीटर के गोदाम में आग लगी है। पुलिस व दमकल की टीमें मौके पर पहुंची। चार लोगो को झुलसी हुई हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया। जांच में पता चला कि गोदाम अंकित का है। चाय बनाने के लिए गोदाम में एक छोटा सिलेंडर रखा हुआ था। 

सिलेंडर में पहले से गैस का रिसाव हो हो रहा था। जैसे ही चाय बनाने के लिए सिलेंडर खोला, अचानक से तेज धमाके के साथ सिलेंडर फटने से आग लग गई। गोदाम की खिड़की, दीवार व दरवाजे भी टूट गए। आग की लपटे गली तक पहुंच गई। बाहर गली में खेल रही बच्ची भी उसकी चपेट में आ गई। पड़ोसियों ने बच्ची को बचाया।